Menu
"हम गर्व से भारत की राजधानी का निर्माण करते हैं"
App
उपलब्धियां

वर्ष 1957 में देश के प्रथम विकास प्राधिकरण के रूप में गठित दिल्ली विकास प्राधिकरण के लिए कोई अनुसरणीय आदर्श नहीं था। दिल्ली विकास प्राधिकरण ने अपनी 45 वर्ष की इस यात्रा में गौरवान्वित करने वाली उपलब्धियाँ एवं लक्ष्य प्राप्त किए हैं-

    दिल्ली की नियोजित वृद्धि और विकास के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण ने वर्ष 1962 में अपनी पहली मुख्य योजना बनाई।

    दिल्ली विकास प्राधिकरण ने पहली मुख्य योजना में व्यापक संशोधन किए और वर्ष 2001 तक के परिदृश्य को ध्यान में रखकर वर्ष 1990 में विस्तृत मुख्य योजना स्वीकार की।

    जनता से आपत्तियां एवं सुझाव आमंत्रित करने के लिए भूमि उपयोग योजना के साथ-साथ डाफ्ट दिल्ली मुख्य योजना 2021 Master Plan-2021को भारत के राजपत्र में अधिसूचना के प्रकाशनार्थ प्राधिकरण
    और केन्द्र सरकार ने भी अंतिम रूप दिया और अनुमोदन प्रदान किया।

    इस प्रकार प्राप्त आपत्तियों/सुझावों के व्यावहारिक होने पर उन्हें दिल्ली मुख्य योजना - 2021 के अंतिम रूप में शामिल करने के लिए उनका अध्ययन एवं विश्लेषण किया गया।
    Lands

    दिल्ली विकास प्राधिकरण ने 69907.50 एकड़ भूमि अधिगृहीत की है land और इस भूमि को रिहायशी, मनोरंजनात्मक, औद्योगिक, व्यावसायिक एवं सांस्थानिक प्रयोजनार्थ विकसित किया है।

    दिल्ली विकास प्राधिकरण ने दिल्ली की आधी से अधिक जनसंख्या के लिए आश्रय सुनिश्चित करने के लिए 10.65 लाख से अधिक आवासीय इकाइयों का निर्माण किया है अथवा निर्माण में सहयोग किया है।

    दिल्ली विकास प्राधिकरण ने शूटिंगरेंज, अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एक स्टेडियम और 853 आवासीय इकाइयों वाले एकीकृत एशियन गेम्स विलेज सहित नौवें एशियाई खेलों के लिए आधारिक संरचना की योजना बनाई एवं उसका निर्माण किया।

    Commercial Complexदिल्ली विकास प्राधिकरण ने पूरी दिल्ली में 9 जिला केन्द्र, 36 व्यावसायिक केन्द्र, 134 स्थानीय बाजार एवं 440 सुविधा बाजारों में आधुनिक और सुव्यवस्थित बाजार-कार्यालय परिसरों का निर्माण किया है।





    दिल्ली विकास प्राधिकरण ने 12000 इकाइयों वाली 22 औद्योगिक संपदाएं विकसित की हैं। प्राधिकरण ने हजारों सांस्थानिक प्लॉटों का आबंटन भी किया है।

    दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा नियोजित एवं निर्मित जिला केन्द्र, समाज सदन, स्थानीय बाजार और अन्य व्यावसायिक क्षेत्र Flyovers आर्थिक गतिविधियों का केन्द्र है और ये पूरे शहर में धन संपत्तिका
    सृजन एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रहे हैं।

    दिल्ली विकास प्राधिकरण ने बढ़ते यातायात को सुगम बनाने के
    लिए महत्वपूर्ण फ्लाई ओवरों सहित नियोजित आधारिक संरचनाका निर्माण किया है, जिसके सुखद . परिणाम स्पष्टरूप से दिखाई दे रहे हैं।




    Heritage Sites दिल्ली विकास प्राधिकरण ने 50 वर्ष से अधिक पुरानी इमारत, जिनका अभी तक उपयोग हो रहा है


    और जो स्मारक के रूप में सूचीबद्ध नहीं हैं, की मरम्मत एवं रखरखाव के लिए अर्बन हेरिटेज अवार्ड प्रारंभ किया है।.


    Greens

    इससे दिल्ली की अब तक की विरासत के बारे में जागरूकता उत्पन्न हुई है और विरासत स्थलों के उचित रखरखाव को प्रोत्साहन मिला है।
    दिल्ली विकास प्राधिकरण ने 5100 हैक्टेयर भूमि का जिला पार्कों,
    नगर वनों, समीपस्थ पार्कों और अन्य हरित क्षेत्रों केभू-दृश्यांकन रूप में एवं विकास किया है।.





    दिल्ली में 19% हरित क्षेत्र हैं, जो भारत के अन्य महानगरों की तुलना में बहुत अधिक हैं। दिल्ली विकास प्राधिकरण ने भारत
    की राजधानी में व्यापक हरित क्षेत्र विकसित करके इस कार्य को संभव कर दिखाने में अग्रणी भूमिका निभाई है।

    Sports

    खेल सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण ने पूरे शहर में सैकड़ों अन्य खेल मैदानों सहित 14 खेल परिसर विकसित किए हैं।

      एक लघु खेल परिसर

    • 26 व्यवस्थित खेल के मैदान और



    दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा पूरे शहर में निर्मित खेल सुविधाओं और दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा प्रति वर्ष आयोजित की जाने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं से शहर के उदीयमान खेल प्रतिभा को विकसित किया जा रहा है, जो अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।

    दिल्ली विकास प्राधिकरण ने 45 वर्ष के अपने कार्यों से दिल्लीवासियों के हृदय में स्थान बनाया है। दिल्ली विकास प्राधिकरण ने दिल्लीवासियों, सरकारी एजेंसियों, निजी क्षेत्र और समाज के प्रत्येक वर्ग के नागरिकों के सहयोग से अपने कार्य को करने का प्रयास किया है।
    हाँ, दिल्ली विकास प्राधिकरण न केवल आवासों का निर्माण करता है, अपितु प्रत्येक तरीके से दिल्ली वासियों के जीवन को प्रभावित करता है।