Menu
"हम गर्व से भारत की राजधानी का निर्माण करते हैं"
App
दिल्ली विकास प्राधिकरण – एक दृष्टि में

हम बदलते समय की जटिल आवश्यकताओं का पूर्वानुमान लगाते हैं। दिल्ली के भविष्य के लिए सोचते हैं, योजना बनाते हैं और कार्य करते हैं। वर्ष 1957 में इसके प्रारंभ के समय से ही दिल्ली विकास प्राधिकरण, शहर में विकास प्रक्रिया को आगे बढ़ाता आया है। वर्ष 1962 में दिल्ली विकास प्राधिकरण ने एक मुख्य योजना तैयार की, जिसने नए आवासीय विस्तार क्षेत्रों का निर्माण करके दिल्ली के संतुलित विकास को सुनिश्चित किया, जो स्वतः पूर्ण थी और इसने स्वास्थ्य कर सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करवाया। इस योजना को 1982 ई. में संशोधित किया गया और अब दिल्ली विकास प्राधिकरण, अपनी विस्तृत दिल्ली मुख्य योजना-2001 द्वारा इस दशक के अंत तक दिल्ली की 128 लाख अनुमानित जनसंख्या की आवश्यकताओं को पूरा करने में लगा हुआ है।