Menu
"हम गर्व से भारत की राजधानी का निर्माण करते हैं"
App
विरासत स्थलों के आस-पास भू-दृश्यांकन :
  • प्राचीन काल से ही दिल्ली भारतीय उप-महाद्वीप की राजधानी और साथ ही ‘‘उद्यान-नगर‘‘ दोनों ही रही है । शासकों एवं प्रशासकों के बीच इस सुंदर नगर में उत्कृष्ट उद्यानों का निर्माण करने की आपस में होड़ रही है ।

  • दि.वि.प्रा. अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत स्मारकों के आस-पास हरित क्षेत्रों का रखरखाव कर रहा है ताकि उनकी पुरानी भव्यता को सुरक्षित बनाए रखा जा सके ।

  • इस परिश्रम का परिणाम कुतुबमीनार या तुगलकाबाद किले के आस-पास सुन्दर लता कुंज वाले लॉन तथा भू-दृश्यांकन वाले उद्यानों के रूप में देखने को मिलता है ।

  • स्मारकों और ऐतिहासिक स्मृति चिह्नों जैसे सिरी फोर्ट, हौज खास, पुराना किला, किला राय पिथौरा, ईदगाह तथा मटका पीर के प्राचीन गौरव को दि.वि.प्रा. द्वारा उसके आस-पास के क्षेत्रों में उपयुक्त भू-दृश्यांकन तथा हरियाली की व्यवस्था करके बनाए रखा गया है ।

  • ये स्थान नागरिकों के लिए आदर्श पिकनिक स्थल हैं, जहाँ बोटिंग, खेल मैदान जैसी सुविधाएं हैं ताकि दिल्ली के इन ऐतिहासिक स्थानों में आने वाले आगंतुकों को स्वच्छ वायु मिल सके ।